Cricket Australia on Monday introduced new three rule innovations that will be implemented in the upcoming edition of the Big Bash League. In the upcoming edition of the BBL, the batting side will be given more control over its innings with the addition of the Power Surge. The power play has been shortened to four overs, fixed to the start of the innings. An additional two over Power Surge can be taken by the batting team any time from the 11th over onwards.
बिग बैश के 10वें सीजन का आगाज 10 दिसंबर से होने जा रहा है। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के इस टी20 लीग में तीन नियम बदले गए हैं, जो इस टूर्नामेंट को काफी रोमांचक बना सकते हैं। बिग बैश लीग में एक्स फैक्टर सब्स, पावर सर्ज जैसे नए नियम जोड़े गए हैं, जिसके चलते मैच के दौरान ही टीम अपने एक खिलाड़ी को दूसरे से रिप्लेस कर सकेगी, जबकि पावर सर्ज के आने से बललेबाजी करने वाली टीम को आखिरी के 10 ओवरों में 2 ओवर का पावरप्ले लेने की सुविधा मिलेगी।
#BBL10 #CricketAustralia #PowerSurge